news-details

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसियों ने शहीद दिवस के रूप में याद किया

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेसियों ने शहीद दिवस के रूप में याद किया। राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जियुवा सोच वाले २१ वी सदी के भारत निर्माता के नाम से भी जाने जाते है ४० साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव जी ने आधुनिक भारत की निव रखने की दिशा में काम किया| मौजूदा समय में देश में जो 551 नवोदय विद्यालय है उसकी निव भी राजीव जी ने डाली थी जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय होते है आगे मेमन ने कहा राजीव जी ने ही भारत में दूरसंचार क्रांति को जन्म दिया। आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है उसकी कल्पना राजीव ने अपने समय में कर चुके थे।

पहले मताधिकार की उम्र २१ वर्ष थी जिसे राजीव गांधी द्वारा घटाकर १८ वर्ष किया गया .राजीव गांधी ने ही देश में कंप्यूटर क्रांति को लाने में कार्य किया। राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सरायपाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में मनाया गया जिसमें राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहसिन मेमन एवम् राजीव गांधी ब्रिगेड के पदाधिकारी गण ,पुरसोत्तम यादव, खिरोद साव,गुलाम जाफर,हेमचंद हंसा,मुकेश बिरो,तुलाराम बेहरा,सुशांत यादव ,बाबुधन ,राहुल दास,आजाद दास, विक्की,उमेश कैवर्त,उमाशंकर पटेल,तरुण साहू,सतीश, रॉकी नन्दा,नसीम खान, महेश नायक, आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें