news-details

मोबाइल में इन एप्प के इस्तेमाल से हो सकता है नुकसान, आज ही डिलीट कर दें..

आज के समय लोगों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग आए दिन ठगी का शिकार भी होते रहते हैं. यह सुनिश्चित करना आपके लिए बहुत जरुरी है कि आपके द्वारा डाउनलोड किए जा रहे ऐप्स आपके या आपके डिवाइस के लिए कोई खतरा नहीं हैं.

Google समय-समय पर Play Store से कई एडवेयर और स्पाइवेयर ऐप्स को हटा देता है. यहां, हम आपको उन सबसे खतरनाक एंड्रॉइड ऐप के बारे में बताते हैं जिनसे आपको अपनी गोपनीयता को महत्व देने पर दूर रहना चाहिए.

फोटो गेमिंग पजल (Photo Gaming Puzzle)

स्वॉर्म फोटो (Swarm Photo)

फिल्डो संगीत (Fildo Music)

बिजनेस मेटा मैनेजर (Business Meta Manager)

डेली फिटनेस OL (Daily Fitness OL)

एंजॉय फोटो एडिटर (Enjoy Photo Editor)

पैनोरमा कैमरा (Panorama Camera)

वायरस क्लीनर – एंटीवायरस फ्री और फोन क्लीनर (Antivirus Free & Phone Cleaner)

सुपरवीपीएन फ्री वीपीएन क्लाइंट (SuperVPN Free VPN Client)

सुपर क्लीन – मास्टर ऑफ क्लीनर (Super Clean – Master of Cleaner)




अन्य सम्बंधित खबरें