news-details

बसना : वार्ड न. 01 बसना में 15 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बसना पुलिस को 01 जून 2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि वार्ड क्रमांक 01 बसना में रोतम बाई नामक महिला अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखी है स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबिर के बताये स्थान वार्ड नंबर 01 बसना पहुंचकर संदेही को तलब किया जो उपस्थित आई जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रोतम बाई पति दूधनाथ सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताई.

जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर कडाई से पुछताछ किया जो अपने घर में रखे 03 पीले रंग का प्लास्टिक जरिकेन 05, 05 लीटर वाली प्रत्येक मे 05, 05 लीटर हाथ भठ्ठी देशी महुआ शराब जुमला 15 लीटर कीमती 3000/- रूपये को निकालकर पेश किया जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया । आरोपिया श्रीमती रोतम बाई का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

इसी तरह थाना बसना चौकी भंवरपुर पुलिस को 31 मई को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम झारउड़ेला में मुर्गी दुकान के सामने खुला जगह में लोगों को शराब पीने का साधन उपलब्ध करा रहा है पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग गए शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम वेदराम पटेल पिता युधिष्ठिर पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन झारउडेला चौकी भंवरपुर PS बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया.

आरोपी के कब्जे से दो नग 180 ml वाली देसी प्लेन शराब की शीशी में प्रत्येक में 90, 90ml भरी हुई जुमला 180ml कीमती 80 रूपये एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त कर सील बंद किया गया आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें