Instagram लेकर आ रहा है कई नए फीचर्स
Instagram ने अब Reels की लम्बाई को 15 सेकण्ड्स से बढाकर 90 सेकण्ड्स तक करने का फैसला किया है. कंपनी ने और भी कई नए फीचर्स को लॉन्च किया है. ये सभी फीचर्स जल्द ही सभी स्मार्टफोन्स के लिए मुहैया करा दिए जाएंगे. आपको नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए Play Store या App Store से अपने Instagram एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा.
इन्स्टाग्राम में अब आप 15 की बजाय 90 सेकण्ड्स का Reels अपलोड कर सकेंगे. अब यूजर के पास अपने टैलेंट को दर्शाने के लिए और भी ज्यादा समय मिलेगा. इस फीचर की मदद से आपको अपने टॉपिक को एक्सप्लेन करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. कंपनी ने साथ ही इसके 'Import audio' फीचर में भी बदलाव किये हैं. अब यूजर्स अपना ऑडियो सीधे इन्स्टाग्राम Reels के अंदर इम्पोर्ट कर सकेंगे. कमेंट्री या बैकग्राउंड साउंड के लिए आप इम्पोर्ट ऑडियो फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए ऑडियो की लम्बाई कम से कम 5 सेकंड की होनी चाहिए. मेटा ने इन्स्टाग्राम पर एक और नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से यूजर अपनी जनता से वोट के जरिये पूछ सकते है कि अगले वीडियो में वे किस टॉपिक पर वीडियो देखना चाहते हैं. इससे यूजर को अपने अगले वीडियो के लिए टॉपिक चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.