news-details

अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बसना का सफलतम सेवा समर्पण के रूप में एक वर्ष पूर्ण

अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बसना को आज एक वर्ष पूर्ण होने पर अग्रवाल नर्सिंग होम में प्रथम वर्षगांठ मनाया गया।

इस अवसर पर आज मरीजों को जांच, सोनोग्राफी, CT स्कैन, X-RAY में 50% की छूट तथा आज जन्म लेने वाली कन्या को पूरे 100% छूट दे रहे हैं । साथ ही अपने आसपास के 15 किलोमीटर तक के मरीजों को निशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा दिया गया है ।

अग्रवाल नर्सिंग होम विगत 30 वर्षों से इस अंचल में सुविधा , उत्तम इलाज किफायती एवं विशेषज्ञों की उपलब्ध सुविधा के लिए ख्यातिनाम है । विगत एक वर्ष में यहाँ 10 डॉक्टर्स की है 23962 बाह्य रोगी ( OPD ) 4155 आंतरिक रोगी ( भर्ती ) एवं 1975 ऑपरेशन एवं 452 क्रिटिकल केयर के मरीजों का सफल पूर्वक इलाज किया गया है इसी दौरान इस वर्ष में 1000 से अधिक प्रसव भी कराया गया है ।

980 नवजात शिशु एवं 1012 छोटे बच्चों का NICU एवं PICU में उपचार किया गया ।

विगत एक वर्ष में अस्पताल द्वारा 02 CME , 05 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 1 नेत्र शिविर एवं 1 रक्तदान शिविर का आयोजन सफ़लता पूर्वक किया गया ।

बाल-बाह्य रोग का 01 विशेष शिविर लगाकर जो कि छत्तीसगढ़ शाशन भी चिरायु योजना जिसमे बाल - बाह्य रोग विशेषज्ञ डॉ. किंजल बक्शी द्वारा संपादित किया गया इसमें 54 बाल हृदय रोगी की जांच एवं आगे अनेक ऑपरेशन एवं इलाज निशुल्क होगा ।

कई तरह की जटिल मरीज़ ऑपरेशन जैसे ब्रेनट्यूमर , स्पाइन सर्जरी , लेप्रोस्कोपिक सर्जरी , पीडियाट्रिक सर्जरी , बच्चेदानी कैंसर , मूत्ररोग सर्जरी , नाक कान गले की ऑपरेशन एवं हड्डी रोग जोड़ प्रत्यारोपण जैसे फ्रेक्चर HIP - REPLACEDMENT आदि प्रतिदिन किये जा रहे हैं ।

NHMMI हॉस्पिटल से टाई-अप, प्रदेश के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे ( रामकृष्ण केयर ) एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निरंतर सेवा दिया जा रहा है ।

डॉ. एन. के.अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि आप सभी लोगो के विश्वास और आशीर्वाद से हम अग्रवाल नर्सिंग होम की प्रथम वर्षगाँठ मना रहे हैं । आप सभी अंचल वासियों का मिल रहे सहयोग, समर्थन, विश्वास, प्रेम और आशीर्वाद के लिए अस्पताल परिवार की ओर से अंचल वासियों को आभार सह धन्यवाद प्रेषित करता हूँ ।




अन्य सम्बंधित खबरें