news-details

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को दिया गया गति

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विकासखंड सरायपाली के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें सभी एपीएल बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड धारी आम नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है एवम् प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है जिसका प्रतिदिन समीक्षा किया जा रहा है साथ ही जहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन वितरण किया जा रहा है वहां पर वीएल ई को अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

एसडीएम मैडम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस तरह कोरोना टीकाकरण कार्य में विकासखंड सरायपाली पूरे महासमुंद जिला में प्रथम स्थान रहा है उसी तरह आयुष्मान कार्ड महा अभियान में आम नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

इसी तारतम्य एसडीएम मैडम द्वारा व्यतिगत रुचि लेते हुए जन चौपाल शिविर में भी छूटे हुए हितग्राहियों का अनिवार्य रुप से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी कोसरिया , विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे को निर्देशित किया गया है । शिविर से सम्बन्धित जानकारी हेतु मैदानी कर्मचारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,पटवारी, पंचायत सचिव, वीएलई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व कोटवार से संपर्क किया जा सकता है।




अन्य सम्बंधित खबरें