news-details

जिला जेल में बंदी की मौत, शराब के मामले में गया था जेल, मारपीट का आरोप.... ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग।

हेमन्त वैष्णव। जिला जेल में बन्दी की मौत का मामला सामने आया है। खबर के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। बन्दी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया   जहां  10 जून को दोपहर तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक हेमसागर को सात जून को जेल लाया गया था।

महासमुन्द जिला जेल में बन्दी की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आबकारी वृत्त सरायपाली गांव बिछिया मे आबकारी टीम ने 7 जनवरी को छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस दौरान शराब बनाने और बेचने के जुर्म में आबकारी टीम ने हेमसागर महिलांगे को हिरासत में लिया।

आरोपी के पास से आबकारी टीम ने कार्रवाई के दौरान 17 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुवा शराब के अलावा 400 किलो ग्राम महुआ लहान भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च),34(2) ,59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

हेमसागर महिलांगे को मुलायजा और गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया। जेल दाखिला के समय भी आरोपी का मुलायजा किया गया। स्वस्थ्य पाए जाने के बाद आरोपी का जेल में दाखिला हुआ।

जिला जेल महासमुंद में 10 जून दोपहर करीब 2 बजे के बाद आरोपी की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी। लगातार झटका आने के बाद हेमसागर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। दोपहर करीब तीन बजे आरोपी की मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत का कारण विड्राल और कार्डियक अरेस्ट होना बताया।

जिला जेल महासमुन्द के जेलर मुकेश कुशवाहा ने बताया कि हेमसागर को स्वस्थ्य हालत में जेल दाखिल कराया गया था। जेल दाखिल होने के दिन से ही उसे विड्राल की स्थिति में पाया गया। शराब की अत्यधिक तलब के चलते उसे झटका भी आया। आरोपी पर लगातार नजर बनाकर रखा गया। विड्राल की स्थिति में उसे तेज झटका आया। हालत बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों की टीम ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया।

हालाकि सोशल मीडिया में ऐसे तस्वीरें भी सामने आ रहा है जहा नाक से खून बहते भी नज़र और चोट के निशान भी नज़र आ रहा है ।

पीड़ित के परिवार वालो और ग्रामीणों ने मौत के बाद सरायपाली थाना के घेराव किए है और आरोपियों के खिलाफ जांच और कार्यवाही की मांग कर रहे है।

मामले में महासमुंद पुलिस के एडिशनल एसपी ने कहा कि आबकारी टीम द्वारा डाक्टरी मुलायजा करवा कर जेल दाखिल किया गया था। और ऐसी घटना सामने आई है पीएम और पंचनामा हो गया देखते है अब आगे क्या करना है।




अन्य सम्बंधित खबरें