news-details

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन एवं बसना थाना प्रभारी आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन एवं बसना थाना प्रभारी आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन दुर्ग शाखा के तत्वधान में 13 जून सोमवार को एंबुलेंस में लगे मशीन से आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य टीम सरायपाली बसना के अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से निशुल्क आंखों की जांच व जरूरतमंदों को चश्मा वितरण एवम् मोतियाबिंद केस का चिन्हांकन किया गया साथ ही वाहन चालकों का भी नेत्र जांच शुगर और ब्लड प्रेशर का निशुल्क जांच किया गया. 

इस शिविर में 364 मरीजो का जांच एवं उपचार किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस कमीशन के अध्यक्ष वीर मोतीलाल ओसवाल, सचिव वीर नवनीत झा , प्रांतीय अध्यक्ष वीर अशोक जैन, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया, जैन आई केयर डायरेक्टर वीर नागेंद्र जैन , तहसीलदार ममता ठाकुर , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी. बी. कोसरिया, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे, नेत्र सहायक अधिकारी रोहित कुमार चौहान, समुंद टंडन , विद्या सागर रात्रे, यशवंत महिलाने , रेखा ठाकुर , दुर्जन प्रधान सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दुलेश्वरी देवांगन , चेतन पटेल, नोमिता दीवान, हीरेंद्र कर ,नियत राम सिदार , विनय तांडी,राजकुमार जांगड़े ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक खेल बाई कुलदीप, उपेंद्र प्रधान और टोल प्लाजा कर्मचारी एम. प्रवीण, सुशांत बारिक,अश्वनी मिश्रा, सोमनाथ भोई ,विजय बाघ इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें