news-details

सरायपाली : शाला प्रवेशोत्सव - 2022 एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सरायपाली : आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केना, वि.ख. सरायपाली में "शाला प्रवेशोत्सव - 2022" एवं "नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम" का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष परमानन्द नायक, सरपंच नरेश प्रधान, उपसरपंच जयप्रकाश पटेल, शिक्षाविद् सदस्य चंद्रभान नायक, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मोहनलाल भोई, पालक सदस्य प्रतिनिधि नवीन पटेल, प्राचार्य एम. एल. नायक, व्याख्याता गण एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति में कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ तिलक लगाकर और मिष्ठान्न खिलाकर विद्यालय में स्वागत किया गया। आमंत्रित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की जीवन में उपयोगिता एवं आवश्यकता पर अपने विचार रखे। प्राचार्य एम. एल. नायक ने शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं यथा नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण, छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तक वितरण आदि के लाभ लेने हेतु शासकीय विद्यालय में प्रवेश एवं अध्ययन पर जोर दिया। व्याख्याता अनूप मेश्राम ने विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं शिक्षण शुल्क तथा छात्रवृत्ति के लाभ लेने के लिए जाति एवं आय प्रमाण पत्र के संबंध में विद्यार्थियों को सविस्तार बताया। 

व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक ने मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के संदेश का वाचन किया तथा संदेश में कहे गए शब्दों के भावार्थ के साथ मुख्यमंत्री के अपेक्षाओं पर खरे उतरने शिक्षक - विद्यार्थी - पालक के आपसी संबंध पर चर्चा किया। नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी व्याख्याता गण प्रीति उबोवेजा, श्रीमती वंदना बड़घैया, चेतना निबरगिया एवं श्रीमती मंजूषा तिग्गा ने सुव्यवस्थित रूप से आमंत्रित अतिथियों के करकमलों द्वारा कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न किया। मिष्ठान्न वितरण प्रभारी व्याख्याता गण आर. एस. राय, ए. व्ही. एक्का, निर्मल प्रधान, भूषण पटेल ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत मीठा खिलाकर किया। प्रवेश प्रभारी व्याख्याता गोविन्द कामड़े ने कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं के लिए प्रवेश फॉर्म का वितरण तथा आवश्यक अभिलेख का संधारण किया। अतिथि सत्कार प्रभारी व्याख्याता पी.एन. बेहेरा ने सभी अतिथियों एवं पालक गण को अल्पाहार और चाय वितरित करवाया। मंच का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता जी.एस. होता ने किया। व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक के निर्देशन में विद्यार्थियों ने "थैंक्स क्लैप" बजाकर अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। स्वास्थ्य विभाग केना में पदस्थ कर्मचारी आर.एच.ओ. विरेन्द्र पटेल, देवकी साहू तथा सी.एच.ओ. शिल्पी साहू ने उपस्थित अतिथियों तथा व्याख्याता गण का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के अंतर्गत ब्ल्डशुगर, बी.पी. और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वजन तौल व स्वास्थ्य जांच किया। शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में कुल विद्यार्थी संख्या 167 के साथ विद्यालय के 15 शिक्षक - शिक्षिकाएं तथा आमंत्रित अतिथियों व पालकों में 17 लोगों की सक्रिय सहभागिता रही.




अन्य सम्बंधित खबरें