news-details

पीएम किसान योजनांतर्गत पेमेंट मोड को बैंक खाता से बदल कर आधार नंबर के आधार पर किया गया है, बैंक खाता को आधार नंबर से करायें लिंक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी कराने का अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2022 तक। 20 जून 2022 तक की स्थिति में जिले में कुल आधार ऑथेंटिकेटेड 91622 हितग्राही के विरुद्ध 49882 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण हुआ है।
जिले के समस्त शेष पंजीकृत कृषकों से 31 जुलाई 2022 से पूर्व स्वयं पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर मोबाईल ओटीपी ऑथेंटिकेशन के जरिए या अपने नजदीकी सी. एस. सी. केन्द्रों से संपर्क कर बायोमेट्रिक के जरिये ई-केवाईसी कराने की अपील की गई है। योजनांतर्गत पेमेंट मोड को बैंक खाता से बदल कर आधार नंबर के आधार पर किया गया है। अपने बैंक खाता को आधार नंबर से भी लिंक करावें।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी का कार्य तथा पंजीकृत हितग्राहियों का बैंक खाता से लिंक कराने का कार्य समयावधि अर्थात् 31 जुलाई 2022 से पूर्व कराने हेतु कृषि, राजस्व एवं पंचायत विभाग को दिये निर्देश।




अन्य सम्बंधित खबरें