news-details

सरायपाली : जीवित को मृत बताकर फर्जी किसान किताब से करीबन 1 लाख रू. से ज्यादा राशी का आहरण कर किया धोखाधड़ी

थाना सरायपाली अंतर्गत ग्राम मोखापुटका में जीवित को मृत बताकर फर्जी किसान किताब से करीबन 1 लाख रू. से ज्यादा राशी का आहरण कर किया धोखाधड़ी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

कृष्णा चौधरी ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम मोखापुटका थाना व तहसील सरायपाली जिला महासमुंद की रहने वाली है। उसके ससुर का नाम रविलाल चौधरी है जिनकी मृत्यु 11 अगस्त 2018 को हो चुकी है उनके नाम से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा सरायपाली के बचत खाता क्रमांक 124 000 XXXXXX संचालित था जिसका नामिनी उसकी सास प्रियावती को नियुक्त किया गया है।

जिसमें उसकी सास की धान बिक्रय की राशि करीब एक लाख रूपये से ज्यादा की राशि जमा था। जिसे उसके जेठ मुकेश चौधरी आत्मज रविलाल चौधरी द्वारा उसकी सास प्रियावती चौधरी के जिवित रहते हुये मृत बताकर अपना नाम नामिनी के रूप में जोडकर फर्जी तरीके से संपूर्ण राशि निकाल लिया एवं किसान किताब क्रमांक पी-072XXXXका फर्जी पट्टा बनाकर फर्जी तरीके से उसके ससुर स्वं0 रविलाल चौधरी का फौती कटवा लिया है। जिसका शिकायत पहले भी उसके पति चैतन्य चौधरी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली जिला महासमुंद में भी किया है। इस प्रकार उसके जेठ मुकेश चौधरी द्वारा फर्जी तरीके से उसके सास को मृत बताकर धान बिक्री का पैसा व उसके ससुर का फौती कटवा लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 420-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।






अन्य सम्बंधित खबरें