news-details

महासमुंद : खसरा नम्बरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लाटिंग विक्रय पर होगी कार्यवाही

 महासमुंद निवेश सीमा क्षेत्र के भीतर एवं निवेश सीमा क्षेत्र के बाहर भूमि खसरा नम्बरों का छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय किए जाने या पाए जाने संबंधित जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु नगर एवं ग्राम निवेश तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल अवगत कराए जाने हेतु हल्का पटवारियों को निर्देशित किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  भागवत जायसवाल ने बताया कि संज्ञान में आया है कि महासमुंद निवेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत एवं निवेश सीमा क्षेत्र के बाहर अनेक खसरा नम्बरों का टुकड़ों में विभाजन कर विक्रय किया जा रहा है। एक ही खसरा नम्बरों से अधिक टुकड़ों मंे विभाजन कर विक्रय किए जाने से अवैध कॉलोनी की बसाहट होती है और बाद में क्रय पक्षकारों को काफी परेशानी या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए क्षेत्र के हल्का पटवारियों को कहा गया है कि ऐसी शिकायत या जानकारी मिलने पर नियमानुसार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराएं।  




अन्य सम्बंधित खबरें