news-details

सरायपाली : शराब के नशे में की हत्या, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में...

पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था.

इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 25/06/22 को प्रार्थीया माधवी भोई पति स्वर्गीय मीनकांत भोई उम्र 41 वर्ष जाति कोलता साकिन छीबर्रा थाना सरायपाली डायल 112 के माध्यम से थाना में सुचना दी की उसकी बेटी नीतू भोई का गांव पतेरापाली के दिनेश कुमार भट्ट से पिछले 2 वर्ष से प्रेम संबंध था जो अपने साथ ले गया था.

कुछ दिन बाहर रहने के बाद दो-तीन दिन पहले मेरे घर आए हुए थे और रुके थे दिनांक 24/06/ 22 की रात्रि 8:00 बजे के आसपास धनेश भट शराब के नशे में घर आया और बोला कि घर में कुत्ता बंधा है उसे छोड़ देता हूं तेरी मम्मी को काटेगा कहने की बात पर मृतिका ने अपने पति को मना किया जिसके कारण धनेश्वर अत्यधिक आवेश में आकर मुझे मना कर रही है कहते हुए प्रार्थीया की पुत्री को हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास छुपा कर रखे चाकू से हत्या करने की नियत से नीतू भोई के पीठ में मारकर प्राणघातक हमला किया जिससे डायल 112 व सरायपाली पुलिस द्वारा सीएससी अस्पताल सरायपाली लाया गया जहा डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

जिससे मृतिका की माता की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 302 भादवि कायम कर घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई तथा थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा टीम लेकर आरोपी की खोजबीन हेतु रवाना हुए जहा घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम धनेश कुमार भट पिता लव कुमार भट उम्र 20 वर्ष साकिन थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा अपराध करना पाया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल आरक्षक कमल जांगड़े अमित जयसवाल व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा






अन्य सम्बंधित खबरें