news-details

महासमुंद : पेंशन शिविर 1 जुलाई को आयोजित

जिला पंचायत के सभाकक्ष में 1 जुलाई को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पेंशन शिविर में अनिवार्य स्वयं अथवा संबंधित लिपिक की उपस्थिति सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कार्यालय से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी व लंबित का कारण तथा आपत्ति किए गए प्रकरण जिसका निराकरण नहीं हुआ है। संबंधित मूल अभिलेख के साथ उपस्थित होने कहा है। शिविर की अध्यक्षता संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायुपर करेंगे।

जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि पेंशन शिविर में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का पेेंशन पोर्टल ‘‘आभार आपकी सेवाओं का’’ प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही आभार पोर्टल में आपत्ति प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो शासकीय सेवानिवृत्त हो चुके हैं किंतु उनकी पेंशन प्रकरण अभी तक तैयार नहीं हुए है उनके पेंशन प्रकरणों में आ रही दिक्कतों का निराकरण किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें