news-details

सरायपाली : तालाब गहरीकरण कार्य में क्वारंटाइन सेंटर में रुके मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाकर शासकीय राशि का आहरण कर किया धोखाधड़ी

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम मेढापाली में मनरेगा के तहत बादीबाहरा तालाब गहरीकरण कार्य में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाकर 12750 रू. शासकीय राशी का आहरण किया गया है. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है.

पार्थी पुरूषोत्तम पटेल द्वारा 27 जून 2022 के तहत ग्राम पंचायत मेढापाली विकासखंड बसना जिला महासमुंद में क्वारेंटाइन में रह रहे मजदूरों का फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि गबन करने के मामले पर अन्वेषण करने बाबत किया गया था।

जिसके अंतर्गत वर्ष 2020 में कोरोना काल में ग्राम मेढापाली के अनिल दास, जोहतिया, बद्रिका, त्रिवेणी , रत्नाबाई, रूपधर , चंद्रकुमार व अन्य लोग दूसरे प्रदेश में मजदूरी कार्य करने के लिए गये थे जो वापस आकर 09 मार्च 2020 से 20 मई 2020 तक के मध्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेढापाली में क्वारेंटाइन सेंटर में रूके हुए थे।

उनका ग्राम पंचायत मेढापाली में स्थित बादीबाहरा तालाब गहरीकरण कार्य (मनरेगा) में उपस्थिति दर्शाकर फर्जी एवं कूटरचित मस्टररोल बनाकर आरोपीगण ग्राम सरपंच मेघनाथ पटेल, सचिव लक्ष्मी पटेल, उप सरपंच/मेट सुखसागर मानिकपुरी, पंच/ मेट दयालाल पटेल एवं मेट पिंगलदास सभी एकराय होकर 12,750 रूपये शासकीय राशि का आहरण कर गबन किये हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध फर्जी एवं कूट रचित मस्टररोल बनाकर शासकीय राशि का आहरण कर गबन कर धोखाधड़ी किये जाने पर धारा 420,409,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें