news-details

महासमुंद : अब तक ज़िले के का 80 प्रतिशत लंबित पेंशन प्रकरणों क किया जा चुका निराकरण

महासमुंद : ज़िले के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण हुआ । ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में आज विशेष लंबित पेंशन शिविर आयोजित हुआ । विशेष शिविर आयोजन से कुछ माह पहले कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने लंबित पेंशनर प्रकरणो की समीक्षा की थी।तब उन्होंने निराकरण के निर्देश दिए थे। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर मो० ईमरान खान की अध्यक्षता यह विशेष पेंशन निराकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर से लगभग ज़िले के 80 प्रतिशत लंबित पेंशन प्रकरणो निराकरण किया गया जा चुका है

संयुक्त संचालक इमरान ने ज़िले के उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का लंबित पेंशनर प्रकरणो के निराकरण लंबित पेंशन प्रकरण के आपत्ति प्रकरणों का निराकरण व "आभार आपकी सेवाओ का पेंशन पोर्टल पर आ रही समस्याओं के निराकरण तथा आभार पोर्टल के संबंध में महत्वपूर्ण और बारीक जानकारी दी। संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन टीम में के०एल० चन्द्राकर, नागेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक संचालक, तथा पेमेन्द्र डोगरे, सहा० आ०ले० परीक्षण अधि० व डी०पी० वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी महासमुन्द की उपस्थिति ।




अन्य सम्बंधित खबरें