news-details

रूपकुमारी चौधरी ने विधायक देवेन्द्र बहादुर से की द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की मांग.

महासमुंद भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों से मिलकर बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की मांग की है.

इस मांग को अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को साधने के लिए भी कहा जा सकता है, द्रौपदी मुर्मू अनुसूचित जनजाति समुदाय की पहली महिला होंगी जो सर्वोच्च पद पर आसीन होंगी. जिसे लेकर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों में अत्यंत ही हर्ष है. साथ ही विपक्ष में होने के बावजूद कुछ दल एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू को समर्थन देने की बात कह रहे हैं.  

आपको बता दें कि कांग्रेस ने यशवंत सिन्हा को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जिनके समर्थन कांग्रेस वोट मांग रही है. वहीँ जनजाति समुदाय से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार  बीजेपी के लिए बसना विधानसभा में भी सार्थक हो सकता है.

बसना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, क्षेत्र के विधायक भी इसी समुदाय से आते हैं, और ऐसे में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी का विधायक देवेन्द्र बहादुर से मुर्मू के लिए समर्थन की मांग करना एक फायदा साबित हो सकता है.

वर्त्तमान में बसना विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में रूपकुमारी चौधरी एक मात्र नेता नजर आ रही है. चर्चा में है कि बसना विधानसभा में धन बल के आगे कोई भी नेता नजर नहीं आ रहा है.

रूपकुमारी चौधरी पूर्व में एक बार बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर को मात दे चुकी है. हलाकि इसके बाद इन्हें बीजेपी से दुबारा मौका नहीं मिला. लेकिन वे लगातार राजनीति में सक्रीय हैं.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण रूपकुमारी चौधरी का विधायक देवेन्द्र बहदुर से समर्थन मांगना शायद उनके लिए कोई दुविधा की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

आपको बता दें कि कल मध्यप्रदेश से एक खबर निकलकर सामने आई की कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 28 आदिवासी समेत कुल 40 विधायक नहीं पहुंचे, जिसे लेकर बीजेपी पर ऑफर करने का आरोप लग रहा है.

साथ ही द्रौपदी मुर्मू आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सांसदों और विधायकों का समर्थन लेने के लिए रायपुर का दौरा करेंगी, अब देखने वाली बात यह होगी कि द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात किनसे किनसे होगी.


अन्य सम्बंधित खबरें