news-details

बसना : ओवरलोड, ओवरस्पीड... और फिर एक बार पलट गई डॉलफिन बस.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ओड़िशा भुवनेश्वर तक चलने वाली डॉलफिन बस एक बार फिर बसना थाना क्षेत्र में पलट गई. जिसमे सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोट तथा बस के सामने का काँच पूरी तरह टूट गया. माह भर के भीतर यह दूसरी घटना है जिसमे डॉलफिन बस बसना थाना क्षेत्र में पलट गई.

यह घटना बीती रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब बसना थाना के पर्रापाठ पुल के आगे यह बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. जिसमें करीब 12 से 13 यात्री सवार थे.

रात में चलने वाली यह बसें ओवरस्पीड के साथ ओवरलोड भी रहती है, जिसके चलते अक्सर इन बसों में नियंत्रण खोने का डर व ऐसे हादसे होने की संभावना बनी रहती है. अक्सर यात्री बसों में अवैध रूप से क्षमता से अधिक सामान लोड कर परिवहन किया जाता है.

इन बसों में यात्री कम तथा माल अधिक होता है. रात्रि में चलने वाली कई बसें मालवाहक बन चुकी है. जशपुर, ओडिशा की ओर गुजरने वाली बसों का यही हाल देखने को मिलता है.






अन्य सम्बंधित खबरें