
बसना : गुरूद्वारा के पास धारदार हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बसना पुलिस को 04 अगस्त 2022 को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम गढफुलझर में स्वर्ण सिंह जटाल नामक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार हथियार अपने कमर में छुपाकर घुम रहा है पुलिस स्टाफ गढफुलझर गुरूद्वारा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला जो अपने कमर में धारदार हथियार छुपाया था जिसे गवाह एवं हमराह स्टाप के घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम स्वर्ण सिंह पिता सरदार सिंह जटाल उम्र 31 साल निवासी गढफुलझर थाना बसना,हाल मुकाम झिलमिला सरायपाली जिला महासमुंद (छ0ग0) का निवासी होना बताया।
जिसे उक्त धारदार हथियार को अपने कब्जे में रख कर घुमने कें संबंध स्वर्ण सिंह के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार हथियार जिसकी फल की चौडाई 1.5 इंच, फल की लंबाई 7.8 इंच , मुठ की लंबाई 4.5 इंच कीमती 200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।