news-details

तेंदुकोना : 52 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एव एसडीओपी बाग़बाहरा कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में 26 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम घोंच अपने घर बाडी के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा देशी प्लेन शराब बिक्री वास्ते रखा गया है. 

सूचना पर थाना स्टॉफ द्वारा घेरा बन्दी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक नग सफ़ेद रंग की प्लास्टिक थैला में 52 नग पोवा देशी प्लेन शराब लीटर प्रत्येक में 180 ml भरी हुईं कुल जुमला 9.360 लीटर क़ीमती4160 रुपये आरोपी कुश कुमार ठाकुर पिता बिरशिंग ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भालूचुआ थाना कोमाखान जिला महासमुंद के पास से बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी कुश कुमार ठाकुर का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।।।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दूकोना मनोरथ जोशी के निर्देश में प्रधान आरक्षक रामकुमार धूर्व, आर.इंद्रजीत ठाकुर,राजकुमार रात्रे का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें