news-details

महासमुन्द : धारदार हथियार से जानलेवा हमला, व्यक्ति गंभीर

महासमुन्द जिले के वार्ड न0 19 गंजपारा में आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया । जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
पुरूषोत्तम सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 19 गंजपारा महासमुन्द का निवासी है, शास0 राशन दुकान में सेल्स मेन का काम करता है, रात्रि करीबन 01.30 बजे वह घर मे सो रहा था उसी समय सुमीत निषाद आवाज देकर उसे उठाया, उसने देखा की उसका भतीजा पंकज ठाकुर पिता भरत सिंह ठाकुर को लेकर उसके घर आया था, उसने अपने भतीजे को देखा तो खुन से लथपथ था, पंकज ठाकुर को पूछने पर बताया कि रात्रि करीब 01.00 बजे उसे आदित्य ठाकुर द्वारा हत्या करने की नितय से धारदार लोहे के हथियार से प्राण घातक हमला किया है।

जिसके कारण उसका गला कट गया है, सीना व पीठ मे भी उसी धारदार हथियार से मारने से चोट लगा है एवं हाथ व पैर के उगंली मे भी चोट लगा है। वह अपने भतीजा पंकज की गंभीर स्थिति को देखे हुये पडोस मे रहने वाले सचीन चौधरी एंव गोलू को मोटर सायकल मे बैठकार जिला अस्पताल महासमुन्द ईलाज हेतु भेजा है उसके बाद वह पंकज के पिता भरत ठाकुर को फोन द्वारा सूचना दिया फिर वह भी जिला अस्पताल पहुचा, अस्पताल मे ईलाज होने के पश्चात पंकज ठाकुर की गंभीर स्थिति को देखे हुये उसके पिता भरत ठाकुर द्वारा अपने पुत्र पंकज ठाकुर को ईलाज के लिये रायपुर लेकर गये है। पंकज ठाकुर बात करने की स्थिति मे नही था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आदित्य उर्फ आदि राजपूत के विरूद्ध अपराध धारा 307-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें