news-details

बसना : लोहडीपुर के आश्रित ग्राम पतेरापाली के ग्रामीणों को पीडीएस चावल हेतु करना पड़ता है 12-13 कि.मी. का सफर

अनुराग नायक, बसना : महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहडीपुर के आश्रित ग्राम पतेरापाली के ग्रामीण पीडीएस का राशन पाने के लिए 12 से 13 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। राशन के लिए इन्हें मुख्य मार्ग भंवरपुर होते हुए पंचायत मुख्यालय में स्थित उचित मूल्य की दुकान लोहडीपुर आना पड़ता है। फिर इन्हें वापस अपने गांव भी लौटना होता है।

इसमें इन भोले-भाले ग्रामीणों का पूरा एक दिन निकल जाता है। इन सारी परेशानियों की जड़ पंचायत मुख्यालय से आश्रित ग्राम तक पहुंच मार्ग सड़क का न होना है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वितरण केन्द्र के अभाव में 35 रुपये के चावल को घर तक पहुंचाने में 50 रुपये से ज्याद खर्च हो जाते हैं। ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के आश्रित ग्राम पतेरापली के जिन ग्रामीणों के पास कोई साधन नहीं है, उन्हें 12 से 13 किलोमीटर सफर करने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।

वितरण केंद्र नहीं होने के कारण राशन के लिए एक दिन काम बंद करना पड़ता है। यदि गांव में वितरण केंद्र की सुविधा हो जाए तो बहुत राहत मिलेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें