news-details

गांधी जयंती पर SSIF संस्था द्वारा सेतराम साहू सेतु को मिला Global Peace Award 2022

रायपुर : आज से करीब एक साल पहले अंबिकापुर ( छ. ग. ) में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में सेतराम साहू सेतु फुलझर ब्लड फाउंडेशन छ.ग. को “छत्तीसगढ़ रत्न“ से सम्मान किए वही फाउंडेशन ने एक नई पहल जागरूक शुरू किए जिसमे वह अमल होते आ रहे है। कहे अभी तक हम जिले और राज्य स्तरीय तक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं लेकिन अब नेशनल लेवल पूरे भारत में भी रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करेंगे और वह अब सफल भी हुए यह एक नई मानवता की पहचान मिशाल कायम है। जो कहा सो किया। 

वही 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम सत्य इंदिरा फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान समारोह में सेतराम साहू सेतु जी का चयन हुआ। और सर्टिफिकेट के रूप में अवार्ड ऑनलाइन सम्मान पत्र मिला । SSIF के संस्थापक एवं अध्यक्ष एस स्मृति सारस्वत जी ने पूरे भारत के सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को सम्मान किए । यह सम्मान प्राप्त कर सेतराम साहू जी ने SSIF के संस्थापक जी का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए। अब और नए - नए समाजसेवा कार्य जल्द फुलझर फाउंडेशन छ. ग. द्वारा संचालित किया जायेगा । जिसमे सभी प्रकार से जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सके। फुलझर फाउंडेशन से जुड़ने के लिए संपर्क करें - 9399434293




अन्य सम्बंधित खबरें