news-details

सरायपाली : शासकीय उचित मूल्य दुकान से 130 बोरी चावल चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लगभग 130 पैकेट चावल की चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रार्थी राजेश स्वाई पिता अगस्ती स्वाई उम्र 33 वर्ष सा. गेर्रा ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.

24 से 27 सितम्बर के मध्य शास.उचित मूल्य दुकान छिबर्रा में 120-130 पैकेट चावल कूल 6500 किलो किमती 6500/- रू. को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी बलौदा थाना सरायपाली में अप.क्र.-406/22 धारा-457,380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. 

मुखबिर की सूचना पर 7 अक्टूबर को ग्राम गेर्रा के 2 संदेही को पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा दि रिपोर्ट से करीब 2 माह पूर्व से छिबर्रा के चावल गोदाम के रोशन दान बने खिड़की से लगातार 3 बोरा, 4 बोरा चोरी कर चावलो को उड़िसा बार्डर में जाकर ग्रामिणो को बेच कर शराब जुए में खर्च करते थे. दिनांक 27.09.2022 को रात्री में चोरी करते गवाहगण लोग जो उसी रात को किर्तन देख कर घर वापस आते समय देखे थे गवाहो के बताने पर आरोपियो को पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म को स्वीकार किये और तात्कालीक चोरी किये 11 पैकेट चावल को आधे-आधे बांटकर घर में रखना स्वीकार किये. 

उन्ही के निशान देही पर दोनो आरोपी के घर से 11 पैकेट चावल जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया गिरफ्तार किये आरोपी मे (1) रेश्म देहरी उर्फ दिवाना पिता तिर्गत देहरी उम्र 29 वर्ष सहित एक अपचारी बालक साकिनान गेर्रा चौकी बलौदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ का निवासी होना बताये.
उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 199 पंकज बाघ, 84 रोहितलाल राजहंस ,आरक्षक495 सुभाष यादव, 628 मनीष भोई, महिला आरक्षक 676 सरोज टेकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।।




अन्य सम्बंधित खबरें