news-details

बागबाहरा : पान ठेला में बैठकर सट्टा पट्टी लिखते 04 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, कब्जे से 9 हजार 100 रूपये जप्त

बागबाहरा पुलिस को 17 अक्टूबर को मुखबीर के द्वारा फोन से सुचना मिला कि एनएच 353 मेन रोड किनारे सब्जी बाजार के पास बागबाहरा के पास दोना पत्तल दूकान में राकेश बघेल नाम का व्यक्ति रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है पुलिस स्टाफ आरोपी के दोना पत्तल दूकान सब्जी बाजार के पास बागबाहरा में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जहां पर आरोपी राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 05 गणेशपारा बागबहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन् जो अपने दोना पत्तल दूकान बैठकर लोगों से रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया. जिसके कब्जे से नगदी 600 रू. एवं 01 नग सट्टा पट्टी एवं 01 नग डॉट पेन को जप्त किया गया है.
इसी तरह बागबाहरा पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र ठाकुर पिता टीकम ठाकुर उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 03 मेन रोड बागबाहरा द्वारा अपने पान ठेला में बैठकर लोगों से रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा जिसके कब्जे से नगदी 1800 रू. एवं 01 नग सट्टा पट्टी एवं 01 नग डॉट पेन को जप्त किया गया है.

इसी तरह बागबाहरा पुलिस ने आरोपी अमन श्रीवास्तव पिता जीतू श्रीवास्तव उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं0 03 थानापारा बागबाहरा जिला महासमुन्द जो अपने पान ठेला में बैठकर लोगों से रूपये पैसे की दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया. जिसके कब्जे से नगदी 1000 रू. एवं 01 नग सट्टा पट्टी एवं 01 नग डॉट पेन को जप्त किया गया.
इसी तरह बागबाहरा पुलिस ने आरोपी कुंदन सिहं गहलोत पिता स्व0 रमैया सिंह गहलोत उम्र 36 साल साकिन वार्ड नं0 04 थानापारा बागबहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द पान ठेला में बैठकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया. जिसके कब्जे से नगदी 5700 रू. एवं 01 नग सट्टा पट्टी एवं 01 नग डॉट पेन को जप्त किया गया.
उपरोक्त सभी आरोपीयों का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें