
बसना : सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर बसना में दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर पूर्व छात्र एवं आचार्य सम्मेलन रखा गया। सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारियों के कर कमलों से मां भारती ओम एवं मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । पूर्व छात्र भैया हेमंत दाता एवं छात्रा बहन खुशबू साहू के द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किया गया। कक्षा अष्टम के बहनों द्वारा सुआ नृत्य एवं कक्षा द्वादश एवं एकादश के बहनों के द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
पूर्व प्राचार्य रमेश कर ने अपने वक्तव्य में कहा कि वास्तव में यह कार्यक्रम अपने भूले बिसरे पलों को याद कर एक-दूसरे से बांटकर आनंदित होने का पल है । सदस्य तरुण दास जी ने कहा कि यह विद्यालय भारतीय संस्कृति पर आधारित है । यहां शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक नैतिक एवं बौद्धिक ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। भैया बहनों के मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ एवं गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में समिति के व्यवस्थापक रामचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष धनेश्वर साहू , सदस्य तरुण दास, रमेश कर, निर्मल अग्रवाल ,सुभाष शर्मा, कु. पुष्पलता साहू एवं ललिता रात्रे उपस्थित थे।कार्यक्रम में कुल 120 पूर्व भैया बहन एवं आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर एवं समस्त आचार्य बन्धु - भगिनी का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र सचिव सौम्य रंजन कानूनगो ने किया।