news-details

सरायपाली को जिला बनाने जिला निर्माण संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

सरायपाली : जिला निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली दिनांक 26अक्टूबर दिन बुधवार को रैन बसेरा(आश्रय स्थल) नया सत्र न्यायालय परिसर सरायपाली में जिला निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली की आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक जनप्रतिनिधियों,जिला निर्माण संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव रखे गए तथा आगे की रणनीति बनाई गई।

सरायपाली में सभी सुविधाएं होते हुए भी जिला न बन पाना अपने आपमें एक यक्ष प्रश्न है, सरायपाली में पूर्व में एयरबेस कैम्प हवाई अड्डा जांगलबेड़ा में प्रस्तावित था,जिसे कवर्धा ,सैनिक स्कूल सरायपाली में प्रस्तावित था जिसे पेंड्रा स्थानांतरित कर दिया गया. अगर सरायपाली जिला होता तो ये सभी सुविधाएं आज सरायपाली में ही होती।

रायपुर तुमगांव से होते हुए सरायपाली बरगढ़ तक रेलवे लाइन का कई बार सर्वे हो चुका है,फिर भी अभी तक रेलवे लाइन का निर्माण न होना चिंतनीय विषय है,वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कई तहसीलों का गठन किया गया लेकिन सरायपाली बसना क्षेत्र के एक भी कस्बा को तहसील न बनाना चिंता का विषय है, सरायपाली का बूढ़ा डोंगर क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित होते हुए भी जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर होना सोचनीय प्रश्न है,इन सभी सुविधाओं के बाद भी सरायपाली का आज तक जिला न बनना इस क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय होने के बराबर है।

आज के जिला बैठक कार्यक्रम में जिला निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक अमरनाथ बग्गा ने कहा नव जिले गठन के लिए गाँव गाँव में जन जागरूकता एवं जन चेतना अभियान की जरूरत है। सघन जनचेतना से सरायपाली को नवीन जिला का स्वरूप प्रदान हो पाएगा।संरक्षक जयदेव भोई ने हर समाज से संपर्क कर जनचेतना के माध्यम से सरायपाली को जिला बनाने की भरपूर कोशिश की बात कही और यह कहा कि शासन का ध्यान नए जिले की ओर विशाल जल रैली से किया जाएगा।

सेवानिवृत्त प्राचार्य काशीराम चौधरी ने सरायपाली को जिला बनाना बहुत आवश्यक है कहते हुए यह बताया कि अगर जिला हेतु किसान ग्रामीण मजदूर व्यापारी सभी का समुचित सहयोग लेना होगा।टिकेश्वर मिश्रा ने आगामी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन सरायपाली को जिला ना बनाने पर मतदान बहिष्कार की संभावना को दर्शाया।किशोर रथ द्वारा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की ओर से विश्वास दिलाते हुए जिले के लिए सदैव कटिबद्ध एवं वचनबद्ध रहने की बात कही।सुशील भाई ने आवश्यक होने पर आंदोलन के लिए भी तैयार रहने की बात कहीं।कुबेर तेली साहू समाज के संरक्षक गाड़ाराय साहू ने कहा जिला हर हाल मे बनाकर रहेंगे।

अनिता चौधरी ने बताया कि आगामी 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आगमन अर्जुण्डा (सरायपाली) में हो रहा है, जिसमें जिला निर्माण संघर्ष समिति द्वारा सरायपाली को नया जिला बनाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में अमरनाथ बग्गा,काशीराम चौधरी,राजाराम पटेल,जन्मजय नायक,अनिता चौधरी, किशोर कुमार रथ,पंडित टिकेश्वर मिश्रा, मनोज राय, जयदेव भोई,बिम्बाधर साहु,रुपेश कुमार, बन्टु साहु,निर्मल प्रधान,सुंदर लाल डडसेना, किरोटी स्वाईं,शैलेन्द्र नायक,गिरिजानन्द पटेल,चन्द्रहास पात्रों,स्वर्ण सिंह सलुजा,रेखा पुरोहित, साहु,धरणीधर साहु,सुधीर साहु, निमांईचरण डडसेना,निरुपमा देवता,रेखा पुरोहित,सुशील भोई,रोहीदास नायक,क्षैत्रो सिदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। ओजस्वी संचालक जन्मजय नायक ने अपने कुशल संचालन से सभा में चार चांद लगा दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें