news-details

सरायपाली : मोटर सायकल से 28 लीटर महुआ शराब ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहा है पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी करने पर एक संदेही ग्राम कोटद्वारी की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में कुछ सामान रखे हरिबनपुर की ओर आ रहा था कि उसे हाथ देकर इशारा करके रोकने पर एवं पुछताछ करने पर अपना नाम हितेश बुड़ेक पिता पुरंदर बुड़ेक उम्र 31 वर्ष साकिन चट्टीगिरोला थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया।
अपने पास रखे सामान के बारे में पुछताछ करने पर महुआ शराब बिक्री करने हेत अपने पास मोटर सायकल में एक सफेद झोले में प्लास्टिक पालिथीन में 5 लीटर एवं एक प्लास्टिक पालिथीन में 3 लीटर कुल किमती 1600रू. किमती 1600रू. एवं मोटर सायकल क्रमांक CG11B4656 चेचिस नं. 04B09C42563 इं.नं. 04B08M37443 किमती 8000रू. कुल जुमला किमती 9600रू. को जप्त किया गया।

इसी तरह सरायपाली पुलिस को 01/11/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम जोगनीपाली का देवराज सिदार अपने एक अन्य साथी के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 0106 से अवैध कच्ची मदिरा सानपंधी के रास्ते अपने घर लाने वाले है पुलिस स्टाफ मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर गाडी को साईड में छिपाकर खडी कर दबिश दिया जैसे ही सानपंधी की ओर से मोटर सायकल आते दिखा घेराबंदी कर दो व्यक्ति को अवैध मदिरा के साथ रंगे हाथो पकडकर नाम पता पूछा मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम देवराज सिदार व पीछे शराब रखकर बैठे बालक ने अपना नाम प्रलय प्रधान जोगनीपाली का बताया.
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये व शराब परिवहन में उपयोग किये हिरो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 0106 कीमती 45,000 रूपये जुमला कीमती 49,000 रूपये मुल्य का जप्त किया गया.
तीनो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें