news-details

बसना : अरेकेल-कुड़ेकेल मार्ग का पुल धंस रहा, सड़क भी हुई खराब.

बसना शहर से महज 4.5 किमी की दूरी पर ग्राम कुड़ेकेल है। अरेकेल से कुड़ेकेल तक पीडब्ल्यूडी की सड़क बदहाल हो गई है। इस मार्ग पर पड़ने वाला पुल भी धंस रहा है।

यह मार्ग बसना से अरेकेल, कुड़ेकेल, पोटापारा, मुड़पहार, जमड़ी, सिरको को जोड़ता है। रोड पर बना पुल जब धीरे-धीरे धंसना चालू हुआ तो आस-पास के ग्रामीणों को आवागमन के लिए तकलीफ होने लगी। ग्राम कुड़ेकेल के ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर तक पुल बनाने के लिए आवेदन दे चुके हैं। यहां के स्थानीय विधायक देवेन्द्र बहादुर को मौखिक जानकारी दे चुके हैं, पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। 

समीपस्थ गांव जमड़ी के किसान महिपाल जगत ने बताया कि हम सभी किसानों को धान बेचने के लिए 10-12 किमी तक घूम कर बसना जाना पड़ता है और दैनिक कार्य के लिए बसना आने-जाने में परेशानी होती है। बसना कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा मनीषा पोर्ते ने बताया कि मैं और मेरी सहेलियां जब-जब कॉलेज जाती हैं तो डर लगा रहता है कि कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। जर्जर पुल की मरम्मत या नया पुल बन जाने के बाद ही इस मार्ग पर आने-जाने वालों को राहत मिलेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें