news-details

सरायपाली : पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 10 नवंबर से होगा प्रारंभ

विकासखंड सरायपाली के समस्त पंचायतों में अलग-अलग तिथियों पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुदृढ़ीकरण एवं घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 नवंबर गुरुवार से किया जा रहा है.

महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कोसरिया, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी.आर. धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के समन्वय से विकासखंड सरायपाली के सभी पंचायतों में अलग अलग तिथियों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य टीम के द्वारा आम नागरिकों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच, नेत्र जांच, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ, मुंह के कैंसर की जांच, स्मार्ट कार्ड से संबंधित सेवाएं, छूटे हुए जननी सुरक्षा योजना प्रकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, जांच व टीकाकरण, शिशुओं का टीकाकरण तथा अन्य बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु ग्रामीण स्तर पर पंचायत सचिव, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कोटवार से संपर्क किया जा सकता है. 10 नवंबर को ग्राम पंचायत चारभाठा, पतेरापाली नूनपानी, लाती, नवागढ़ कुसमीसरार, सिरबोड़ा, अर्जुडा, तोरेसिंहा में शिविर आयोजित किया जाएगा. स्वास्थ विभाग ने आम नागरिकों से अपील कि है की उपरोक्त शिविर मे अधिक से अधिक उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें।




अन्य सम्बंधित खबरें