news-details

महासमुंद : जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित 5 संकल्प "स्वस्थ आज और कल" के तहत किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिले में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित 5 संकल्प "स्वस्थ आज और कल" के तहत ग्राम पंचायत भोरिंग में रोको और टोको अभियान से जुडे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व राज गीत से की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ किया।


जिला पंचायत सीईओ ने गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोर-किशोरियों और ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा - आप सभी संकल्पित है, इसलिए यूनिसेफ के सहयोग से जिले में पांच संकल्प जागरूकता कार्यक्रम सभी जगहों पर किया जा रहा है। आपकी जागरूकता का प्रतिफल यह है कि आप सब जागरूक हो रहे हैं और हम अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहे है।

महिला बाल विकास विभाग अधिकारी सुधाकर बोदले जी ने 5 संकल्प के सभी पांच बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा देश का स्वास्थ्य नवजात के बेहतर पोषण संरक्षण पर टिका है, जिसे जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।

इस कार्यक्रम में पंचायत के महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व मितानिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से आयोजित करने वाले स्वयंसेवकों में दिनेश साहू ,भूपेश साहू , नीलकंठ पटेल, डिगेश्वर साहू , डिगेश्वर यादव ,पोखन साहू ,सुधा साहू ,प्रभा धीवर , अरुणा सोनवानी , नूरी खान नम्रता साहू, चंद्रभामा, लक्ष्मी साहू, वीना साहू शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला अधिकारी, समीर पांडे , सुधाकर बोदले, परियोजना अधिकारी सीडीपीओ शकुंतला चंकरावती, यूनिसेफ C4D कंसलटेंट अभिषेक त्रिपाठी, नेहरू युवा केंद्र से जिला अधिकारी अदनान पाल व पंचायत के प्रमुख सरपंच उषा राजेश साहू, उपसरपंच पुष्पा तेजराम साहू सचिव परमानंद साहू, DMC तेजराम सारथी, राधिका मेहरा, दीपक, व अन्य उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें