news-details

Accident : आपस मे दो बाइक भिड़ंत , हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत

राजनांदगांव। सड़क हादसे में जहा थमने का नाम नही ले रहे है वहीं राजनांदगांव मार्ग पर दो बाइक( two bikes) की आपस मे भिड़ंत होने से तीन युवकों की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक ग्राम खैरबना निवासी पुनीत साहू बाइक से लोहारा की ओर जा रहा था, साथ ही तरुण यादव व अजय यादव एक बाइक से लोहारा से कवर्धा( kawardha) की ओर आ रहे थे। इसी बीच शहर के राजनांदगांव मार्ग पर कैलाश नगर में दोनो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीनो की मौके पर मौत( death) हो गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।





बताया जा रहा है कि दोनो बाइक तेज रफ्तार ( high speed)में थी। साथ ही किसे ने भी हेलमेट नही पहना था। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस( police) घटना स्थल पहुंचकर शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें