news-details

सरायपाली : गाँव में मड़ई मेला के दौरान दो लोगों पर हुआ चाकू से प्राणघातक हमला.

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कलेण्डा में मड़ई मेला के दौरान एक व्यक्ति को अपने मोबाइल पर विडियो बनाने से मना करने पर उसने दो लोगों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कलेण्डा में 12 से 16 नवम्बर तक राहस जात्रा (मड़ई मेला) का आयोजन किया गया है, जहाँ 14 नवम्बर की रात किरण पांडे अपने चाचा के लड़के के साथ मेला मे घुम रहा था. तथा प्रायमरी स्कूल के पास ग्राम किसडी का जीतू मटारी अपने मोबाईल से विडियो बना रहा था एवं हो हुल्ला कर रहा था.  

जिसे प्रार्थी ने जाकर मना किये तो तुम मना करने वाला कौन होता है कहकर अपने पास रखे चाकू निकालकर तुम्हे जान से मार दूंगा कहकर प्राण घातक हमला कर किरण पांडे के पीठ मे चाकू से वार कर चोट पहूंचाकर भागने लगा, जिसे पास मे खड़े वेदप्रकाश पांडे ने दौड़ाकर पकड़ा तो वेदप्रकाश पांडे के पेट मे चाकू से वार कर चोट पहूंचाया.

इसके बाद जीतू को पास मे खडे जन्मजय बरिहा, उदिप बरिहा भी पकड़ने का कोशिश किये जो छुडाकर भाग गया.

बताया गया कि घटना को उदिप बरिहा, जन्मजय बरिहा, एवं संजय सेठ, देखे है. किरण पांडे व वेदप्रकाश पांडे को चाकू लगने से घायल अवस्था मे निजी वाहन मे सरायपाली शासकीय अस्पताल ईलाज कराने ले गये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी  जीतू मटारी के विरुद्ध अपराध धारा  307-IPC, 25-LKS, 27-LKS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें