 
 शादी से किया इंकार तो युवक ने नाबालिक युवती को छत से फेंका
लखनऊ में छत से गिरकर एक युवती की मौत हो गयी. परिवार वालों के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते सनकी युवक ने नाबालिक युवती को छत से नीचे धक्का दे दिया. खबर इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया. लड़की की मां का आरोप है कि ये युवक काफी समय से जबरन शादी के लिये उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था.
अन्य सम्बंधित खबरें 
                             
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            