news-details

पिथौरा : भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल पं. जयदेव सतपथी स्मृति शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शुभारंभ में हुए शामिल

पिथौरा : बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरला में फुलझर सेवा समिति के तत्वाधान में ग्रामोदय उच्च. माध्य. शाला के प्रांगण में शुक्रवार को पं. जयदेव सतपथी स्मृति अंतर शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पं. जयदेव सतपथी जी की प्रतिमा में पुष्पहार पहनाकर नमन किया।

आयोजन समिति के द्वारा डॉ.सम्पत अग्रवाल का बाजे-गाजे के साथ पुष्प वर्षा कर पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्सी खींच व अन्य खेल भी आयोजित किए गए।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है , खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल के आयोजन से सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण भी होता है।

खेल में खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना बहुत ही आवश्यक है ,ग्रामीण अंचलों में कई खिलाडी ऐसे हैं जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं लेकिन उन्हें सही मंच न मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के जनता से इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने अपील की जिससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़े और खेलों को बढावा मिल सकें,खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मंच संचालन तेजकुमार प्रधान ने किया.

इस अवसर पर पं. विद्याभूषण सतपथी, सरपंच सौदामिनी प्रधान,कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, सेक्टर प्रभारी बिरेंद्र प्रधान,शाला अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विपिन प्रधान, सरपंच विक्रम प्रधान, राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारिक, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया,संरक्षक श्याम लाल पटेल,अजय प्रधान, बसंत प्रधान,मनोज प्रधान, मेघनाथ नायक, साखीराम पटेल, तारेंद्र साहू, भागीरथी भोई, खेमराज पटेल, ओपी चौधरी, संजय प्रधान, केआर निषाद, जीएल चौधरी, डीएल नायक, टीके पारेश्वर, जीपी निषाद, व्हीपी मनहरा, डी प्रधान, डीडी यादव, सुष्मिता भोई, हेमकुमार गडतिया, खीरसागर कैवर्त, अरुण बाघ, जगदीश सामल, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे.




अन्य सम्बंधित खबरें