news-details

महासमुंद : जिले में अलग-अलग जगहों से अवैध शराब पिलाते 07 आरोपी गिरफ्तार

पटेवा : आरोपीया सरिता रात्रे पिता दारासिंह उम्र 22 साल साकीन - बंगला पारा झलप, पटेवा द्वारा अवैध रूप से बंगलापारा झलप में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 02 नग पानी पाउच, डीस्पोजल एवं खाली शीशी को जप्त किया गया.
पटेवा : आरोपी आनंद जांगड़े पिता स्व. पांडे जांगड़े उम्र 42 साल साकीन - बंगला पारा झलप, पटेवा द्वारा अवैध रूप से बंगलापारा झलप में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला जिसके कब्जे से 02 नग पानी पाउच, डीस्पोजल एवं खाली शीशी को जप्त किया गया.
सांकरा : आरोपी मकरध्वज सिदार पिता देवनाथ साकीन - छोटेलोरम, सांकरा द्वारा अवैध रूप से छोटे लोरम चौक ठेला में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 04 नग खाली झिल्ली, 04 नग डिस्पोजल गिलास, 05 नग खाली पानी पाउच जो खाली है को जप्त किया गया.
सांकरा : आरोपी धरम दास मिरी पिता किर्तीराम साकीन - बेलडीहपठार, बसना द्वारा अवैध रूप से जरहा पुलिया छुवालीपतेरा रोड किनारे में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 05 नग खाली झिल्ली, 04 नग डिस्पोजल गिलास, 06 नग खाली पानी पाउच जो खाली है को जप्त किया गया.

बागबाहरा : आरोपी ताजिंदर सिंह पिता स्व. समुंदर उम्र 47 साल साकीन - वार्ड नं 8 कर्रा पारा बागबाहरा द्वारा अवैध रूप से शराब दुकान के पास शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू.को जप्त किया गया।
बागबाहरा : आरोपी राजेश जगत पिता गनपत उम्र 22 साल साकीन - वार्ड नं 9 अचानक पारा बागबाहरा द्वारा अवैध रूप से शराब दुकान के पास शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 200 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 100 रू. एवं 03 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
बागबाहरा : आरोपी रितेश तांडेकर पिता हेमु उम्र 22 साल साकीन - मानपुर पटेवा द्वारा अवैध रूप से शराब दुकान के पास शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला जिसके कब्जे से 200 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 100 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
उपरोक्त सभी आरोपीयों का कृत्य धारा 36 (C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें