news-details

सरायपाली : सार्वजनिक पट्टे पर धान बेचने की बात को लेकर हुआ विवाद, 2 लोगों ने की महिला की पिटाई

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम खोखेपुर में सार्वजनिक पट्टे में धान बेचने की बात को लेकर महिला से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. पार्थिया ने अपनी शिकायत पुलिस से की है.
प्रार्थीया बिजली यादव पुलिस को बताया कि वह खोखेपुर चौकी बलौदा का निवासी है. 22 नवम्बर को सुबह उसके देवर गोवर्धन यादव द्वारा घर के सार्वजनिक पट्टा में धान बेचने के संबंध में घर के सामने गली में मिटींग बुलाया था. जिसमें गांव के धरम भोई, अंगद डडसेना, सुभाष यादव, समारू डडसेना,पुरनो यादव उपस्थित थे. 

मिटींग के दौरान गोवर्धन यादव द्वारा धान बेचने की बात कहा गया तो प्रार्थीया द्वारा कहा गया कि बडी दीदी भादोमती आने के बाद मिटींग होगा, अभी नहीं होगा. 

इसी बात पर से गोवर्धन यादव व निरोज यादव द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिया. मारपीट को छुडाने कुमारी लक्ष्मी यादव व सरस्वती यादव आये तो उनको भी गोवर्धन यादव व निरोज यादव भी मारपीट किये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें