news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत के गोठान से सबमर्सिबल पंप और पाइप की चोरी, सचिव ने दर्ज कराया मामला

सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटेला के गोठान से चोरी का मामला सामने आया है. पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
ग्राम पंचायत कुटेला के सचिव नेहरूलाल पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है की ग्राम कुटेला के गोठान में क्रेडा की ओर से स्वीकृत सोलर ऊर्जा से संचालित 3HP सबर्सिबल पंप लगाया गया था.

सचिव 10 नवम्बर की रात करीब 8 बजे पंप को बंद करके तार फेन्सिग गेट में ताला लगाकर घर चले गये थे. सुबह 6 बजे आकर देखे तो पंप में लगे पैनल बोर्ड नीचे गिरा हुआ था. बोर में लगे सबर्सिबल पंप और लगभग 70 मीटर पाईप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 18,000 रूपये होगी.

शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें