news-details

महासमुंद : जिले में अलग-अलग जगहों से अवैध शराब पिलाते, 10 आरोपी गिरफ्तार .

आरोपी रवि सिंह गौर पिता चन्द्रशेखर उम्र 29 साल साकीन - इमलीभाठा, महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी छबि पटेल पिता सोमनाथ उम्र 34 साल साकीन - शंकर नगर महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी मयंक साहु पिता गुलशन उम्र 23 साल साकीन - पुराना रावण भाठा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 120 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 60 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी शीवा कुमार साहु पिता सुशील उम्र 30 साल साकीन - बढ़ई पारा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी सेवक निर्मलकर पिता बनऊ उम्र 28 साल साकीन - बेमचा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया।

आरोपी संतोष वर्मा पिता खगेश उम्र 35 साल साकीन - बेमचा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 100 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 50 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी याददास मानीकपुरी पिता कन्हैया उम्र 55 साल साकीन-नयापारा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर बेमचा में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 120 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 60 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
इसी तरह आरोपी विजय शुक्ला पिता अशोक उम्र 32 साल साकीन - वार्ड नं 8 नयापारा महासमुंद द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला जिसके कब्जे से 120 एम एल देशी प्लेन शराब कीमती 60 रू. एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
सरायपाली : आरोपी घनश्याम ऊर्फ निरोध सेठ पिता नीलाम्बर उम्र 35 साल साकीन - चट्टीगिरोला, सरायपाली द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से खाली शीशी एवं 02 नग डीस्पोजल को जप्त किया गया।
बागबाहरा : आरोपी तेजू राम नारंग पिता भोजराम उम्र 41 साल साकीन - मनबाय, बागबाहरा द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर शराब बिक्री करने वास्ते रखे मिला जिसके कब्जे से 4000 ML महुआ शराब कीमती 800 रू. को जप्त किया गया.
सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें