news-details

खल्लारी : नाला के पास पेड़ के नीचे रखा था अवैध शराब, पुलिस ने दबोचा

खल्लारी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी नाला के पास पेड़ के नीचे अवैध शराब रखकर ग्राहक की तलास कर रहा था तभी पुलिस पहुंची और आरोपी को दबोच लिया.

4 दिसंबर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाला के पास कोसम पेड़ के नीचे ग्राम अमेठी में अवैध महुवा शराब रखा है जो बिक्री हेतू ग्राहक तलाश रहा है.

सूचना मिलने पर थाना खल्लारी स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा. ग्राम तुषदा निवासी आरोपी अमित कुमार खड़िया पिता कवल सिंग खड़िया उम्र 26 वर्ष नाला के पास कोसम पेड़ के नीचे ग्राम अमेठी में अवैध रूप से बिक्री हेतू शराब रखा था. उसके कब्जे से 05 लीटर वाली सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन एवं 01 लीटर वाली किनले वाली पानी बोटल में हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 06 लीटर जुमला 6000 ml कीमती 1200/– रूपया को जप्त किया गया एवं आरोप अमित कुमार खड़िया के विरुद्ध थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 190/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

वहीं कमलेश साहू पिता धन सिंह साहू उम्र 32 वर्ष निवासी तुषदा के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. उसके पास रखे 1 लीटर वाली प्लास्टिक बोतल में 60ml महुआ शराब भरी हुई कीमती ₹30 वह एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त कर थाना खल्लारी के अप. क्र,.189/2022 धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया.

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी खल्लारी उमा कांत तिवारी,प्रआर. सुरेंद्र कुमार जगत , आर. गोविन्द बेहरा, नील सिंग ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें