news-details

जैन समाज पेण्ड्रा ने मांसाहार पर प्रतिबंध हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन

गौरेला पेण्ड्रा मरवाह : जिला स्थापना दिवस में आयोजित होने वाले अरपा महोत्सव कार्यक्रम में माँसाहार पर प्रतिबंध लगाने के लिए जैन समाज के लोग जीपीएम कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।

10 फरवरी को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले का स्थापना दिवस अरपा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है साथ ही खाने पीने की दुकानों का भी संचालन किया जाता है प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन में माँसाहार संबंधित दुकानों का भी संचालन किया जाता है जिसपर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु जैन समाज ने जीपीएम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

जिले में अरपा महोत्सव एक पवित्र त्यौहार के रूप में मनाया जाता है अरपा महोत्सव का नाम जिले से अवतरित होने वाली पवित्र नदी अरपा के नाम पर रखा गया है जिसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए जैन समाज ने ज्ञापन दिया। जिसमें ज्ञापन देने वालों में धर्मेस जैन,अनिल जैन,नीरज जैन,नितेश जैन,पीयूष जैन, अंकुर जैन,पारस जैन,शुयश जैन और बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें