news-details

पटेवा : पिता पुत्री को विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल ने मारी ठोकर, मामला दर्ज.

पटेवा थाना अंतर्गत 22 सितम्बर 2022 को वृंदावन कालोनी के पास टुरीडीह में एक मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पिता पुत्री को एक्सीडेंट कर दिया, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें रायपुर रिफर करना पड़ा.

ग्राम अमोरी निवासी मनीराम पटेल ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई 2022 वह अपने गांव अमोरी से अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीक्यु 5376 से अपनी पुत्री कमला को पीछे बिठाकर झलप की ओर जा रहा था, इसी दौरान लगभग दोपहर 12 बजे एनएच 53 मेन रोड वृंदावन कालोनी के पास टुरीडीह में विपरीत दिशा की ओर से आ रही मोटर सायकल सी जी 06 जीक्यु 4568 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे मनीराम व उसकी पुत्री वही पर गिर गये. और उन्हें चोट आई.

प्रार्थी ने बताया कि घटना के बाद उक्त मोटर सायकल का चालक अपनी वाहन लेकर भाग गया. घटना के बाद प्रार्थी एवं उसकी पुत्री को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप ले जाया गया, जहाँ से  उच्च उपचार हेतु उन्हें रायपुर रिफर किया गया, जहाँ अब तक लगातार ईलाज जारी है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG06GQ4566 के चालक पर अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें