news-details

सरायपाली : पत्नी को अस्पताल ले जा रहे युवक को चक्का जाम में रोका, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 17 फरवरी को भाजपा ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चक्काजाम किया। सरायपाली में भी घण्टेश्वरी मंदिर के पास फोरलेन में चक्का जाम किया था. बोडेसरा निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को इलाज के लिए बसना ला रहा था, जिसे चक्का जाम के कारण आने नहीं दिया गया. जिसके बाद उसने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ग्राम बोडेसरा निवासी केशव चौहान पिता सीताराम चौहान ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को दोपहर वह मोटरसायकल से अपनी पत्नि को लेकर ईलाज के लिए बसना डॉक्टर के पास जा रहा था. एन.एच. 53 रोड़ घण्टेश्वरी मंदिर के पास पहुंचा था. घण्टेश्वरी मंदिर के पास फोरलाईन के दोनों तरफ सरला कोसरिया अपने कार्यकर्ता कामता पटेल, विपीन उपवेजा, त्रिलोचन पटेल, धनेश नायक, भवानी शंकर चौधरी, विद्या चौधरी, प्रदीप साहू, सत्यप्रकाश साहू, सीता सतपथी, भुपेन्द्र साहू, नकुल चौहान, अवध नंद, प्रमोद सागर, आशीष दास, सोहन पटेल, किशन जायसवाल, कुमारी भास्कर, जसपाल सिंग, प्रभात मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ताओ के साथ रोड़ में बैठकर रोड को अवरूध्द कर दिये थे.

केशव ने शिकायत में बताया है कि उसे अपनी पत्नि के ईलाज हेतु बसना अस्पताल जाना था लेकिन उसे जाने नहीं दिये। उसके अलावा अन्य आने-जाने वाले छोटी-बड़ी वाहनों को भी रोक कर मार्ग को करीबन 2 घण्टा तक अनावश्यक रूप से अवरूध्द कर बाधित किया गया। उनके द्वारा मार्ग अवरूध्द करने से केशव तथा अन्य वाहन चालकों के साथ-साथ आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी एवं कठिनाई का सामना करना पड़ा। सरला कोसरिया एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर अनावश्यक रूप से नेशनल हाईवे जैसे व्यस्ततम मार्ग को अवरूध्द कर दिया।

मामले कि शिकायत के बाद पुलिस ने कामता पटेल, विपीन उपवेजा, त्रिलोचन पटेल, धनेश नायक, भवानी शंकर चौधरी, विद्या चौधरी, प्रदीप साहू, सत्यप्रकाश साहू, सीता सतपथी, भुपेंद्र साहू, नकुल चौहान, अवध नंद, प्रमोद सागर, आशीष दास, सोहन पटेल, किशन जायसवाल, कुमारी भास्कर, जसपाल सिंग, प्रभात मिश्रा सहित अन्य लोगों के खिलाफ 147-IPC, 149-IPC, 283-IPC, 341-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें