
डबल केजवील (लोहे का टायर) लगाकर ट्रेक्टर चालने वालो पर एस.डी.एम की कार्यवाही, 5 ट्रेक्टर जप्त.
क्षेत्र में लगातार डबल केजव्हील वाले ट्रैक्टर चलने की शिकायत मिलने पर सरायपाली एस.डी.एम नुपूर राशि ने विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर अब तक द्वारा डबल केजव्हील लगे चार ट्रैक्टरों चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
खेती-किसानी का सीजन शुरु होते ही सड़क पर डबल केजव्हील लगे ट्रैक्टर चलने से डामरीकृत सड़क खराब हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गांव की गलियां भी डबल केजव्हील के चलते कीचड़ से सराबोर हो रही है.
ज्ञात हो कि कलेक्टर
द्वारा विगत दिनों किसी भी मार्ग पर डबल केजव्हील युक्त ट्रैक्टर चलाए जाने पर
ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद ग्राम सड़क योजना के तहत् सहायक अभियंता रामनारायण पटेल और लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता मोहम्मद
इमत्याजुर रहमान की शिकायत मिलने
पर एसडीएम द्वारा कार्रवाई की गयी.
जिसमे दिनांक 27.07.2018 को ग्राम डुडुमचुंवा के चुन्नु जायसवाल पिता जयलाल जयसवाल के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 E 2333, नवरत्न चौधरी पिता हेतराम चौधरी के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GE 4108 और ग्राम मोहनमुड़ा के रूपेन्द्र सिदार पिता उसतराम सिदार के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GC 1148 को ग्राम केंदुवा के बनवारी लाल पिता जगदानंद के ट्रेक्टर क्रमांक CG 04 DA 6098, ग्राम पाटसेन्द्री के प्रमोद पटेल पिता माधव लाल पटेल के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 C 9690 द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर डामरीकृत सड़क को नुकसान पहुंचाया जा रहा था जिसे एस.डी.एम महोदय द्वारा मौके पर जाकर दिनांक 27.07.2018 को जप्ती किया गया है.
डबल केजवील चलाने वाले ट्रैक्टर के ऊपर कार्यवाही किया गया है. ट्रैक्टरों को जप्त कर एडीजे सिविल कोर्ट भेजा गया है. और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
--नुपुर पन्ना, एसडीएम, सरायपाली.