news-details

महासमुंद : होलिका दहन एवं होली के दिन जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार 7 मार्च होलिका दहन एवं बुधवार 8 मार्च होली के दिन जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इनमें अनुविभाग महासमुंद अंतर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) उमेश कुमार साहू, थाना महासमुंद अंतर्गत तहसीलदार प्रेमूलाल साहू, थाना तुमगांव अंतर्गत नायब तहसीलदार शशि नर्मदा नायक एवं थाना पटेवा अंतर्गत नायब तहसीलदार खीरसागर नाथ बघेल की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार अनुविभाग बागबाहरा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्रवण कुमार टण्डन, थाना बागबाहरा एवं तेन्दुकोना अंतर्गत तहसीलदार रमेश मेहता, थाना कोमाखान एवं खल्लारी अंतर्गत तहसीलदार ममता ठाकुर ड्यूटी पर रहेंगे। अनुविभाग पिथौरा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिथौरा रविराज ठाकुर, थाना पिथौरा अंतर्गत तहसीलदार लीलाधर कंवर तथा थाना सांकरा अंतर्गत नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह अनुविभाग बसना एवं सरायपाली अंतर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) सरायपाली हेमंत रमेश नंदनवार, थाना सरायपाली अंतर्गत तहसीलदार युवराज सिंह कुर्रे, थाना सिंघोड़ा अंतर्गत नायब तहसीलदार उमेश कुमार लहरी एवं थाना बसना अंतर्गत तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ड्यूटी पर रहेंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें