news-details

आईटीआई में पूर्व छात्रों द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्रों तिलक लगाकर स्वागत कर प्रवेश उत्सव मनाया गया

आईटीआई के पूर्व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई

पिथौरा।पिथौरा विकासखंड के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डोंगरीपाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने आये नवीन छात्र-छात्राओं का प्पूर्व छात्रों द्वारा तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।प्राचार्य श्री अविनाश छिदेहा के मार्गदर्शन में आईटीआई परिसर में स्वागतउत्सव और विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षता कर रहे ट्रेनिंग अधिकारी श्री गजानन चंद्राकर जी ने सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूर्व छात्र रितेश ध्रुव ने सरस्वती वंदना गीत गाकर किया गया। भूतपूर्व छात्रों में लक्ष्मी साहू,शशि पटेल ,आसमा बानो,मिथिलेश मिश्रा, सागर बोस,ऋषव देवदास,गोपी चक्रधारी,उदित पटेल,नितेश,बीरू बारीक़,महेंद्र यादव ने नव प्रवेशीछात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गजानन्द चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा हमें विनम्र बनाती है हमें देश का एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण है,जीवन में सदा अनुशाशन में रहे सफलता जरूर मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामेश्वर साहू ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र एवमं गुजरे वर्ष किए गए शिक्षण कार्यों के बारे में अवगत कराया.

इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेपर डांस,  गीत,  सुलेख, चॉकलेट खिलाओ, चिट उठाकर अभिनय करना सहित अन्य शिक्षाप्रद कार्यक्रम रखा गया था जिसमे लक्षमी साहू, विनेश्वरी दीवान, सिमा साहू, शिवराज कुर्रे ने सुंदर प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम को सफल करने में आशुरानी साहू,मनीष प्रधान.योगेंद्र मधुकर पुखराज डोली प्रेमलाल शिवेंद्र अरुण द्वारिका जयंत पंकज अनिकेत भारत पूर्ण उमराव ने मुख्य भूमिका निभाई.

इस दौरान कैलास ध्रुव शिव देवांगन गौरव शहीद मनीष प्रधान संजय नायक नेस लाल जोशी हितेश प्रधान दीपक ठाकुर भोग सिंग दुष्यंत आशीष दीवान अश्विनी पटेल मुछा रूपाली दीप्ति पायल जयललिता उर्मिला नंदिनी बेनू ममता आदि उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें