
महासमुंद : कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने किया बिरकोनी गोठान का अवलोकन
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने गोठान में रीपा के तहत गोबर पेंट तथा मसाला उत्पादन मशीन तथा सीएनसी राउटर मशीन के साथ-साथ दोना पत्तल मशीन के बारे में अध्यक्ष शर्मा को जानकारी दी। अध्यक्ष शर्मा ने मल्टी एक्टिविटी सेंटर के बारे में जानकर बधाई दी। उन्होंने सभी महिलाएं से पूछा कि और आगे आप कुछ करना चाहेंगे तो हम उसे बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने गोठान की महिलाओं से बात कर उनसे जानकारी पूछी कि उन्होंने कितने का लाभ प्राप्त किया। महिलाओं ने बताया कि प्राप्त धनराशि से उन्होंने गाड़ी खरीदी है। साथ ही साथ उन्होंने करधन खरीदने एवं बच्चों की पढ़ाई में लगाया। उनकी बातचीत से वे बहुत प्रभावित हुए। इसे और आगे बढ़ाने के लिए एवं फसल उत्पादन एवं फूल बागवानी के लिए सुझाव भी दिए। रीपा अवलोकन के दौरान एसडीएम श्री उमेश साहू, जनपद पंचायत साईओ निखत सुल्ताना, बिरकोनी सरपंच, सचिव बिरकोनी एवं भंवरपुर के रागी फसल के किसान पटेल जी उपस्थित थे।