news-details

तुमगांव : फांसी के फंदे पर लटकते मिली अज्ञात युवक की लाश

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुहरी जंगल कक्ष क्र. 18 के पास अज्ञात युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिली. ग्राम जलकी निवासी हेमकुमार ने पुलिस को सुचना दी की 24 सितम्बर को ग्राम कुहरी जंगल कक्ष क्र. 18 के पास एक अज्ञात युवक की लाश फंदे पर लटकी है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष होगी. 

लाश करीब २ दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें