
टिकट से पहले कई भाजपा नेताओं के चहरे पर दिख रही बेचैनी, तय हो चूका है बसना विधानसभा से प्रत्याशी का नाम !
खबर है कि कल देर रात भाजपा की केन्द्रीय समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के 69 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर उसे लिफाफे में बंद कर दिया है. चर्चा है कि इस बैठक के पहले ही सिंगल नाम तय हो चुके थे. जिसके बाद से ही बसना विधानसभा में तमाम बीजेपी के दावेदारों में बैचेनी देखने को मिल रही है.
टिकट की घोषणा से पहले अब सभी की जुबां पर केवल एक ही नाम बाहर आ रहा है. कई दावेदार अपना नाम अब उस नाम के साथ 50 परशेंट की दावेदारी में देख रहे हैं. जो खुद को सबसे प्रबल दावेदार मानते थे. जिसे सुनकर लग रहा है कि बसना विधानसभा से बीजेपी ने अब अपना प्रत्याशी तय कर लिया है.
जिस नाम के चर्चा अब बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में होने लगी है वह नाम है डॉ. संपत अग्रवाल. बताया जा रहा है कि बसना विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने तमाम तरह के सर्वे कराये और अभी सर्वें में डॉ. संपत अग्रवाल का नाम हमेशा शीर्ष पर रहा जिसके चलते किसी भी तरह से संपत अग्रवाल की लोकप्रियता नकारी नहीं जा सकती थी.
हलाकि सार्वजनिक तौर पर अभी नाम की घोषणा होनी बाकी है. लेकिन कई न्यूज़ चैनल और वेबसाइट में भी अब बसना विधानसभा से संपत अग्रवाल का नाम तय माना जा रहा है. और माना जा रहा है कि बसना विधानसभा से बीजेपी ने संपत अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बना दिया.