news-details

CG : आरक्षक ने विश्वासघात अर्थी निकाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

भिलाई : छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में एक आरक्षक ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। पुलिस को किये वादे पूरा नहीं करने का आरोप आरक्षक संजीव मिश्रा ने लगाया है। बता दें कि उम्मीद की अर्थी लेकर आरक्षक संजीव मिश्रा ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। इस दौरान उसने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें